Asia Cup 2018: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सट्टेबाजी चरम पर, आगरा से 9 सटोरी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच को लेकर दोनों टीमें कुछ ही घंटे बाद दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने वाली हैं. दोनों देशों के बीच मैच शुरू होने से  पहले ही क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप मे आगरा पुलिस ने 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल कुछ कैश बरामद  बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी सटोरी आगरा के बालूगंज स्थित एक मकान में आज भारत पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप के मैच पर सट्टा लगा रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने उस मकान पर छापा मारा और इन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया यह भी पढ़े: Asia Cup-2018: दाऊद इब्राहिम IND vs PAK मैच पर लगा सकता है सट्टा, सूत्रों से हवाले से खबर

बता दें कि पुलिस ने इन सटोरियों के पास से 1 लाख सात हजार 450 कैश, 1 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 3 कैलकुलेटर और दूसरे अन्य सामान बरामद किए हैं. पुलिस की मानें तो छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही ये सभी वहां से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन इसके पहले ही सभी लोगों को धर दबोचा गया. गिरफ्तार लोगों के बारे में पुलिस ने बताया कि इनके पास से जो लैपटॉप बरामद किए गए हैं. उसमें एशिया कप के सभी मैचों की तारीख और समय की डिटेल मिली है. पुलिस को शक है कि ये सटोरी किसी बड़े रैकेट से जुड़े हो सकतें है, इसलिए इन सभी लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाले जा रहें है.