VIDEO: जैसलमेर में पानी के बाद अब जोधपुर जिले में बोरवेल से निकलने लगी आग, लोग देखकर हुए हैरान, वीडियो वायरल

राजस्थान के जैसलमेर में पिछले हफ्ते बोरवेल की खुदाई के समय जमीन से इतना पानी निकलने लगा की उसे रोक पाना मुश्किल हो गया, यहां खड़ा ट्रक ड्रिलिंग मशीन भी जमीन में समा गया गया था. ऐसी ही अब जोधपुर जिले की बोरवेल चर्चा में आ गई है.

Credit-(X,@Shreekant_09)

जोधपुर, राजस्थान: राजस्थान के जैसलमेर में पिछले हफ्ते बोरवेल की खुदाई के समय जमीन से इतना पानी निकलने लगा की उसे रोक पाना मुश्किल हो गया, यहां खड़ा ट्रक ड्रिलिंग मशीन भी जमीन में समा गया गया था. ऐसी ही अब जोधपुर जिले की बोरवेल चर्चा में आ गई है. जोधपुर के बावड़ी तहसील में बोरवेल से आग निकल रही है. जिसके कारण अब हर कोई हैरान है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है की आखिर ये आग बोरवेल से कैसे निकल रही है.

अब आसपास के कई गांवों में ये आग कौतुहल का विषय बन गई है. ये बोरवेल जोधपुर जिले के बावड़ी तहसील के तालो का बेरा की है. बताया जा रहा है की ये बोरवेल करीब 15 साल पुरानी है. ग्रामीणों के मुताबिक़ बोरवेल से अचानक गैस निकलने लगी जब ग्रामीणों को इस बारें में पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने गैस में एक माचिस की तिली जलाई तो आग जल उठी. जिसके बाद गांव के लोग भी हैरान रह गए. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Shreekant_09 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने का आज 8वां दिन, प्रयास जारी; VIDEO

जोधपुर जिले में बोरवेल से निकलने लगी आग 

खेत की बोरवेल बनी लोगों के लिए अजूबा

जानकारी के मुताबिक़ गांव के अन्नाराम देवड़ा का ये खेत है. इसी खेत में ये बोरवेल है.जो काफी समय से बंद थी. अन्नाराम के बेटे महेंद्र ने बताया की बोरवेल बंद थी, कुछ दिन पहले इसे फिर से इस्तेमाल करने के लिए खोला गया था. जब बोरवेल के भीतर पंप उतारने से पहले कैमरा उतारकर देखा तो वे हैरान रह गए, क्योंकि अंदर गैस थी और आसपास गैस की गंध थी. जब माचिस की तिली जलाकर देखी तो आग पकड़ ली.

बोरवेल से आग देखनें के लिए पहुंच रहे है लोग

गांव में हर बात बहुत ही तेजी से लोगों के बीच फैलती है, ऐसे ही ये बात भी तेजी से फैली और आसपास के गांवों से भी इस बोरवेल को देखने के लिए लोग पहुंचने लगे.

 

Share Now

\