गणतंत्र दिवस पर द.अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा बन सकते हैं भारत के मुख्य अतिथि, डोनाल्ड ट्रंप ने ठुकराया था PM मोदी का यह न्योता
राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा व पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत सरकार की तरह से अगले साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुख्य अतिथि के रूप में भारत आने को लेकर न्योते भेजा गया था. लेकिन उन्होंने मोदी सरकार के इस न्योते को अपने कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए ठुकरा दिया था. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत का न्योता ठुकराए जाने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि द.अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि बन सकते है.

हालांकि भारत सरकार की तरह से यह अधिकारिक रूप से घोषणा नही हुआ है कि अगले साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस दिवस के खास मौके पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ही मुख्य अतिथि होगें. सूत्र ये भी बताते हैं कि सिरिल रामफोसा सहित चार नाम हैं जिन पर विचार किया जा रहा है. उनके मुताबिक गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित मुख्य अतिथियों में अब तक दक्षिण अफ्रीका के नेता नहीं बुलाए गए हैं. बाकी कई देशों के राष्ट्र या शासनाध्यक्ष समारोह के मुख्य अतिथि बन चुके हैं. इसीलिए इस बार दक्षिण अफ्रीका को प्राथमिकता दी जा सकती है. यह भी पढ़े: गणतंत्र दिवस परेड: व्हाइट हाउस ने दी सफाई, इस वजह से नहीं शामिल होंगे ट्रंप, अब क्या कहेगी कांग्रेस

गौरतलब है कि इसके पहले वर्ष 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस पर भारत का मुख्य अतिथि बनने को लेकर न्योता को भेजा गया था. जिस न्योता को उन्होंने स्वीकार करते हुए भारत आए थे. लेकिन ट्रंप ने भारत का यह न्योता ऐसे समय पर ठुकराया है जब भारत और अमेरिका के बीच ईरान से तेल के आयात को लेकर तनाव आया है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच तनाव की एक और वजह रूस से भारत का रक्षा समझौता भी बताया जा रहा है.