Delhi Assembly Election 2025: लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद ‘AAP’ सतर्क, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर किया फोकस

लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने अब अगले साल राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है और वह अपने विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को जनता तक पहुंच बढ़ाने तथा विकास कार्यों में जुटने के लिए प्रेरित कर रही है.

(Photo : X)

नयी दिल्ली, 7 जून: लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने अब अगले साल राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है और वह अपने विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को जनता तक पहुंच बढ़ाने तथा विकास कार्यों में जुटने के लिए प्रेरित कर रही है.

‘आप’ ने 2015 और 2020 में लगातार दो बार विधानसभा चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीट जीतकर मजबूत जनादेश हासिल किया था लेकिन हालिया लोकसभा चुनाव में उसे करारी हार झेलनी पड़ी और वह दिल्ली में उन चार निर्वाचन क्षेत्रों में से किसी में भी जीत हासिल नहीं कर पाई जिन पर उसने चुनाव लड़ा था.

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि संसदीय चुनाव में मिली असफलता के बावजूद ‘आप’ का ध्यान अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी नेताओं और स्वयंसेवकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

विधायकों को स्थानीय क्षेत्र विकास निधि का उपयोग करके अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में उन विकास कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं जो आदर्श आचार संहिता के कारण रुक गए थे.’’

भाजपा ने लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की. इसने इन सात लोकसभा क्षेत्रों में फैले 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 52 में बढ़त हासिल की जो ‘आप’ के लिए खतरे की घंटी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के कारण पार्टी के नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने और संगठन संबंधी चुनौतियों से निपटना होगा. मुख्यमंत्री आवास पर बृहस्पतिवार को हुई बैठक में ‘आप’ विधायकों को निर्देश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए वे हर सप्ताह शनिवार और रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें.

इसके अलावा शनिवार और रविवार को पार्टी पार्षदों और स्वयंसेवकों की बैठकें होंगी. विधायकों के साथ बैठक के बाद ‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा, ‘‘चूंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल में हैं, इसलिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\