VIDEO: RAU's IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा फूटा, मेट्रो स्टेशन पर किया बवाल, सड़कों का घेराव

दिल्ली में RAU's IAS कोचिंग में हुई दुर्घटना के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे दृष्टि IAS के सामने छात्रों ने सड़क जाम कर दी है.

दिल्ली में RAU's IAS कोचिंग में हुई दुर्घटना के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे दृष्टि IAS के सामने छात्रों ने सड़क जाम कर दी है. IAS की तैयारी कर रहे छात्रों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई है. छात्रों ने सड़क पर बैठकर एकतरफा यातायात को अवरुद्ध कर दिया है. सभी छात्र "We Want Justice" के नारे लगाते हुए सड़क पर बैठ गए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि RAU's IAS स्टडी सर्कल के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शनिवार (27 जुलाई) को भारत की राजधानी दिल्ली में UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की पानी भरने के कारण उनके कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में मौत हो गई. यह हादसा ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU's IAS कोचिंग सेंटर में हुआ. दो छात्राएं और एक छात्र बेसमेंट में चार घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे, जब तक उन्हें बचाया गया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. इस हादसे के बाद छात्रों में भारी आक्रोश है. उन्होंने दिल्ली नगर निगम, स्थानीय विधायक और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई को जन्म दिया है. AAP पर निशाना साधते हुए दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वहां जो हुआ वह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. बेसमेंट में लाइब्रेरी कैसे चल रही थी? पहले जो जांच बिठाई गई थी उसका क्या हुआ? ये छात्र देश का भविष्य हैं... दिल्ली के मंत्रियों में वहां जाने की हिम्मत नहीं है. आप लोग (दिल्ली सरकार) इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं. लोग लगातार नाली साफ करने की मांग कर रहे थे, आप क्या कर रहे थे? AAP सरकार ने पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. इन छात्रों की क्या गलती है? कि वे दिल्ली में पढ़ने आए थे?"

Share Now

\