CM केजरीवाल से ED की पूछताछ, घर के बाहर RAF, CRPF तैनात, मुख्यमंत्री पर गिरफ्तारी की तलवार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के सिलसिले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों के यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचने के मद्देनजर सिविल लाइन्स इलाके में बृहस्पतिवार की शाम सुरक्षा बढ़ा दी गई।

Arvind Kejriwal | FB

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है. ईडी अधिकारियों के मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचने के मद्देनजर सिविल लाइंस इलाके में गुरुवार की शाम सुरक्षा बढ़ा दी गई. दिल्ली पुलिस के कर्मियों के साथ वहां द्रुत कार्य बल (RAF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की इकाइयों को तैनात किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उनके आवास के निकट आप (आम आदमी पार्टी) के कार्यकर्ताओं के एकत्र होने की आशंका के चलते यह तैनाती की गई है.’’सूत्रों ने बताया कि ईडी ने संभावित प्रदर्शनों के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा उपायों का अनुरोध किया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.

आरएएफ और सीआरपीएफ की इकाइयों को ईडी के छापे के बाद केजरीवाल के आवास के आसपास दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों के साथ तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री अवास को जाने वाली सड़क पर अवरोधक लगा दिये गए हैं और अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को वहां तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास के नजदीक सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है.

हाई कोर्ट द्वारा केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से राहत प्रदान करने से इनकार किये जाने के ठीक बाद ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची. अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारी मामले में समन देने के लिए केजरीवाल के आवास पर गए.

Share Now

\