UP Shocker! SSC में सेलेक्शन न होने पर बन गया फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर, कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में एक फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान रितेश शर्मा के रूप में हुई है.
UP Shocker: यूपी के कानपुर में एक फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान रितेश शर्मा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, रितेश ग्रेजुएशन के बाद कई सालों से एसएससी की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसका कहीं भी सेलेक्शन नहीं हुआ हुआ. इसके बाद वह फर्जी आयकर अधिकारी बनकर करीब 8 महीने तक अपने गली-मोहल्ले में धौंस जमाता रहा.
आरोपी रितेश ने इस झूठ को अपने परिजनों से भी छुपाया. यही वजह है कि उसके मां-बाप को जब पता चला था कि उसका बेटा सरकारी अफसर बन गया है तो उन्होंने घर में पूजा-पाठ का आयोजन भी कराया था.
ये भी पढें: देश की खबरें | दिल्ली: कार से खतरनाक करतब करने पर पुलिस ने युवक पर लगाया 12,000 रुपये का जुर्माना
इस मामले में एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि देश में आचार संहिता लागू होने के चलते 3 अप्रैल को कानपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान रावतपुर इलाके में काले रंग की एक लग्जरी कार को रोका गया था, जिसपर आगे नंबर प्लेट की जगह बड़े अक्षरों में भारत सरकार और आयकर अधिकारी लिखा हुआ था. अमूमन आईटी ऑफिसर इस तरह की प्लेट नहीं लगाते हैं. इसी शक में कार में बैठे युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई.
पहले तो आरोपी ने हनक में खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सब कुछ उगल दिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने भेज दिया गया. फिलहाल, आरोपी रितेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसके बैंक अकाउंट खंगाले जा रहे हैं.