PM Modi US Visit: बाइडन से मिलने के बाद बोले PM मोदी,'व्हाइट हाउस में मेरा स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है',
(Photo Credit : Twitter)

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है. भारतीय समयानुसार शाम को पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध 21वीं सदी में सबसे निर्णायक रिश्तों में से एक है. पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में वापस स्वागत है. मैं यहां राजकीय यात्रा पर आपकी मेजबानी करने वाला पहला व्यक्ति बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने कहा 'सबसे पहले मैं राष्ट्रपति बाइडेन के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं. राष्ट्रपति बाइडेन, दोस्ती के लिए धन्यवाद. आज व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. इस सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. तीन दशक पहले साधारण नागरिक के तौर पर US आया, वाइट हाउस को तब सिर्फ बाहर से देखा था. यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों के लिए खोले गए हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'राष्ट्रपति बिडेन और मैं कुछ देर में भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा करेंगे. मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत हमेशा की तरह सकारात्मक और उपयोगी रहेगी. हम दोनों देश अपनी विविधता पर गर्व करते हैं, हम दोनों ही सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मूल सिद्धांत में विश्वास करते हैं.'

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन और मैं अभी थोड़ी देर में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत सकारात्मक होगी. भारतीय समुदाय के लोग अपने टैलेंट से अमेरिका में भारत की शान बढ़ा रहे हैं। आप सब हमारे संबंधों की असली ताकत हैं.

व्हाइट हाउस के साउथ लॉन की बालकनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ने लोगों का अभिवादन किया.