भाजपा में शामिल होने के बाद बोले कांग्रेस नेता, जी-23 के नेताओं को भी भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए
दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने भाजपा का दामन थामने के बाद कांग्रेस के जी-23 गुट के नेताओं को भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की सलाह दी है.
नई दिल्ली, 6 जुलाई : दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने भाजपा का दामन थामने के बाद कांग्रेस के जी-23 गुट के नेताओं को भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की सलाह दी है. दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े द्वारा पार्टी में शामिल कराने के बाद कांग्रेस के तीन बार विधायक रह चुके तरविंदर सिंह मारवाह ने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में अब ऐसे लोगों को पद दिया जा रहा है , प्रभारी बनाया जा रहा है जिनका पार्टी के लिए कोई योगदान नहीं रहा है.
मारवाह ने कहा कि वो राहुल गांधी से डेढ़ वर्षों से मिलने का समय मांग रहे हैं लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं मिला. सोनिया गांधी भी कार्यकर्ताओं से नहीं मिल रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में अब पदों को मनमाने आधार पर बांटा जा रहा है. गांधी परिवार के तीनों सदस्य अपने-अपने गुटों के नेता को राज्य सभा भेज रहे हैं. जिनकी हैसियत नहीं है उन्हें पदाधिकारी बनाया जा रहा है, प्रभारी बनाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी करने पर बलों, परिवारों की सराहना की
तरविंदर सिंह मारवाह ने दावा किया कि अमित शाह ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय भी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था, लेकिन कांग्रेस से लगाव और वफादारी की वजह से उन्होंने उस समय पार्टी का दामन नहीं छोड़ा, लेकिन अब पार्टी की हालत से दुखी होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. उन्होने कहा कि मंगलवार रात को उनकी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. भाजपा में शामिल होने के बाद मारवाह ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.