अलीगढ़ और हमीरपुर के बाद भोपाल में 8 साल की बच्ची की हत्या, नाले से शव बरामद
अलीगढ़ और हमीरपुर के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बच्ची की निर्मम तरफ से हत्या करके नाले में फेंक दिया गया.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) फिर यूपी के ही हमीरपुर (Hamirpur) में एक बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या को लेकर जहां बवाल मचा हुआ है. वहीं एक और मामला मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) से आया है. जहां एक करीब 8 साल के बच्ची की हत्या करके नहर में भेंक दिया गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर बच्ची के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में लोगो में रोष का माहौल है.
खबरों अनुसार मृतक बच्ची शनिवार की रात आठ बजे अचानक से घर से लापता हो गई. जिसके बाद परिवार वालों ने अपने बच्ची को खुद से ढूंढने की कोशिश की. बच्ची का कहीं पर पता नहीं चलने पर परिवार वालों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस में दी. लेकिन पुलिस बच्ची के प्रति लापरवाह रवैया अपनाते हुए बच्ची को नहीं ढूंढा. नतीजा यह हुआ कि रविवार सुबह परिजनों को खबर मिली मिली उनके घर से कुछ दूर एक नहर के पास एक बच्ची का शव पानी के में पड़ा हुआ है. परिवार वाले घटना स्थल पहुंचे तो देखा तो उनकी ही बच्ची का ही शव है. परिवार वाले ने बच्ची को लेकर आशंका जताई है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म हुआ है. इसके बाद उसकी हत्या करके शव को नहर में भेंक दिया गया है. यह भी पढ़े: Twinkle Sharma हत्याकांड: मासूम की हत्या के बाद अलीगढ़ के टप्पल में बढ़ा तनाव, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसकी लोकेशन भी ट्रेस हो चुकी है, वह जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं इस इस मामले में बच्ची को ढूढने के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
बता दें कि भोपाल में बच्ची की हत्या से पहले अलीगढ़ के टप्पल में ट्विंकल शर्मा नाम की मासूम बच्ची का दरिंदों ने बेरहमी से हत्या करके उसके शव को कूड़े में छिपा दिया था . इसके बाद हमीरपुर में एक 11 साल की मासूम के साथ गैंगरेप करने के बाद हैवानों ने बच्ची की हत्या करके पास के एक कब्रिस्तान में फेंक दिया. इन दोनों घटनाओं के बाद से ही दोनों इन इलाकों में बवाल मचा हुआ है. हर कोई मांग कर रहे है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. ताकि आगे कोई मासूम बच्चियों के साथ कोई ऐसा कदम ना उठा सके.