अफगानिस्तान के गजनी शहर में आत्मघाती हमला, 12 की मौत, 80 घायल

अफगानिस्तान के गजनी शहर में रविवार को एक आत्मघाती कार धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 लोग घायल हो गए.

काबुल: अफगानिस्तान के गजनी शहर में रविवार को एक आत्मघाती कार धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सैन्य ठिकाने को निशाना बना कर किए गए इस धमाके की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. गजनी प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने समाचार एजेंसी एफे से कहा, "यह हमला सुबह करीब 8.30 बजे गजनी शहर में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के एक स्थानीय अड्डे के पास हुआ."

नूरी ने बताया कि धमाके में कम से कम आठ सुरक्षाकर्मी और चार नागरिक मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि 80 लोग घायल हुए हैं जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं. नूरी ने बताया, "घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई पीड़ितों को निजी अस्पतालों में भेजा गया है."तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है.मुजाहिद ने कहा, "गजनी शहर में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के एक प्रमुख आधार को शहादत की इच्छा रखने वाले एक हमलावर द्वारा वीबीआईइडी (व्हिकल-बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का उपयोग करते हुए लक्षित किया गया.

हमारी शुरुआती सूचना के मुताबिक, यह अड्डा पूरी तरह नष्ट हो गया है और बड़ी संख्या में एनडीएस कर्मी मारे गए हैं."यह आत्मघाती धमाका कतर में अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए होने वाली वार्ता के शुरू होने के दिन हुआ। यह शांति वार्ता अनौपचारिक और गैर सरकारी स्तर पर तालिबान और काबुल सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हो रही है.

Share Now

\