Aero India Show 2019: बेंगलुरु (Bengaluru) में 20 फरवरी से शुरु हुए एयरो इंडिया शो 2019 (Aero India Show) के दूसरे दिन आर्मी चीफ बिपिन रावत (Army Chief Bipin Rawat) ने स्वदेश में निर्मित (Made in India) फाइटर जेट तेजस (Fighter Jet Tejas) में पहली बार उड़ान भरी. दरअसल, यह पहला ऐसा मौका है जब किसी सेना प्रमुख ने लड़ाकू विमान में उड़ान भरी हो. इस शो के दूसरे दिन सेना प्रमुख लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस (Light Combat Aircraft -Tejas) के टू सीटर विमान में पायलट के पीछे बैठे नजर आए. इस दौरान उन्होंने इस लड़ाकू विमान की खूबियों को भी को भी बेहद करीब से जाना. जानकारी के अनुसार, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. पी.एस. राघवन ने भी तेजस एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी.
बता दें कि इससे एक दिन पहले भी तेजस ने शो में अलग-अलग तरह के करतब दिखाते हुए अटल बिहारी वाजपेयी जो की श्रद्धांजलि अर्पित की थी और इस शो के दूसरे दिन बिपिन रावत ने इस दो सीटर विमान में पायलट के पीछे की सीट थामकर उड़ान भरी.
Chief of the Army Staff General Bipin Rawat waves as he is about to take off for a sortie in the indigenous Light Combat Aircraft - Tejas in Bengaluru. pic.twitter.com/gdQ4vUnEWB
— ANI (@ANI) February 21, 2019
दरअसल, 24 फरवरी तक चलने वाले एयरो इंडिया 2019 शो में दुनिया भर से करीब 100 विमान शामिल होने वाले हैं. इनमें फ्रांस के राफेल विमान से लेकर अमेरिका की बोइंग तक शामिल हैं. बता दें कि इस शो को एशिया का सबसे बड़ा मिलिट्री एविएशन शो कहा जाता है. इस एयरो शो का उद्घाटन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें: Aero India Show 2019: विंग कमांडर साहिल गांधी की याद में आसमान में बनाया गया 'मिसिंग मैन' फॉर्मेशन, देखें Video
गौरतलब है कि एयरो इंडिया शो के उद्घाटन से एक दिन पहले यानी मंगलवार को भारतीय वायु सेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमान हवा में टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. एयरो इंडिया कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान हुए इस हादसे में पायलट साहिल गांधी की मौत हो गई थी. वहीं, इस हादसे में दो पायलट घायल हो गए थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.