‘ऐरो इंडिया’ रक्षा, एयरोस्पेस क्षेत्र में सहयोग का अदृभुत मंच: PM Modi

तीन फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार से शुरू हो रहे ‘ऐरो इंडिया’ कार्यक्रम को रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र मे सहयोग का अद्भुत मंच बताया और कहा कि इन क्षेत्रों में किए जा रहे सुधारों से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को बल मिलेगा.

पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली, तीन फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार से शुरू हो रहे ‘ऐरो इंडिया’ (Aero India) कार्यक्रम को रक्षा और एयरोस्पेस (Aerospace) के क्षेत्र मे सहयोग का अद्भुत मंच बताया और कहा कि इन क्षेत्रों में किए जा रहे सुधारों से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को बल मिलेगा.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र में भारत में असीमित क्षमता है. इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एरो इंडिया एक अद्भुत मंच है. भारत सरकार ने इन क्षेत्रों में भविष्य की दृष्टि से सुधार किए हैं जो आत्मनिर्भर बनने की हमारी कोशिशों को बल देगा.’’ यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

तीन दिवसीय ‘एरो इंडिया’ कार्यक्रम बुधवार से बेंगलुरू में शुरू हो रहा है. सरकार के मुताबिक इस आयोजन में आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई देगी और ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर होगा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करेंगे.

Share Now

\