Uttar Pradesh: दुधवा टाइगर रिजर्व में मृत मिला वयस्क बाघ
बाघ (Photo Credits: ANI)

लखीमपुर खीरी, 22 मार्च: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) में किशनपुर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक वयस्क बाघ (Tiger) मृत मिला है. इस बाघ की उम्र 8 साल थी और रविवार की शाम को वह नहर के पास मृत मिला. वैसे बाघ के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है, केवल उसकी गर्दन के आसपास हल्की सूजन देखी गई है. दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने कहा, "मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है. डॉक्टरों का एक पैनल इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट में बाघ की ऑटोप्सी करेगा." यह भी पढ़े: UP: फिर मौत की वजह बनी नकली शराब, चित्रकूट में निगली 4 जिंदगियां, कई की हालत गंभीर

 बता दें कि बीते एक महीने में राज्य में यह तीसरा बाघ मारा गया है. इससे पहले लखीमपुर खीरी जिले के एक खेत की बाढ़ में लगे तार में छोड़े गए करंट के संपर्क में आने से एक बाघ की मौत हो गई है. वहीं 15 मार्च को एक वयस्क बाघिन माला वन क्षेत्र में मृत मिली थी. इतना ही नहीं उसके शव के पास मिले 4 शावक भी लापता हो गए हैं और आज तक उनमें से किसी का भी पता नहीं चला है.

वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि मां के भोजन और संरक्षण के बिना उन शावकों के जीवित रहने की संभावना लगभग नगण्य है.