मोदी सरकार का सराहनीय कदम: इस फैसले के बाद अब बेटियों को भी मिलेगी सैनिक स्कूलों में एंट्री
अब बेटियां भी सैनिक स्कूलों में कर सकेंगी पढ़ाई (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली: आज भी समाज की रूढ़िवादी सोच की वजह से बेटी की तुलना में बेटों की अधिक चाहत होती है. यहीं वजह है कि भारत में लिंगानुपात में बड़ा अंतर है. मोदी सरकार ने इसी मानसिकता को बदलने के लिए कई सराहनीय कदम उठाए है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने बेटियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत अब बेटियां भी सैनिक स्कूलों में पढ़ सकेंगी. इससे पहले सैनिक स्कूलों में सिर्फ लड़कों की एंट्री थी.

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष रामराव भामरे ने साफ किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों में डेवलपमेंट का काम चल रहा है और स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश देने के लिए सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

हरियाणा के करनाल जिले में एक कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री ने सैनिक स्कूलों में लड़कियों के नामांकन की चर्चा करते हुए बताया कि सरकार ने सैनिक स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश देने का क्रांतिकारी निर्णय लिया है और लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है. इस दौरान भामरे ने सभी सैनिक स्कूलों में आवश्यक संरचना विकसित करके इस नीति को शीघ्र लागू करने पर बल दिया.

उन्होंने कहा कि देश में सैनिक स्कूलों की मांग बढ़ रही है और सरकार की योजना नये स्कूल स्थापित करने की है. उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में दो नये सैनिक स्कूल झुन्झुनु (राजस्थान) तथा पूर्व सियांग (अरूणाचल प्रदेश) में स्थापित किये जा रहे हैं. उन्होंने कैडेटों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों के अनुकूल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.