Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लग रहे आरोपों पर आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस मामले से मेरा कोई संबंध नहीं, छींटाकशी बंद करें 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर देशभर में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि इस केस में महाराष्ट्र सरकार किसी को बचाने का प्रयत्न कर रही हैं.

आदित्य ठाकरे और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: PTI/ Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर देशभर में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि इस केस में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) किसी को बचाने का प्रयत्न कर रही हैं. इतना ही नहीं, मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे और शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का नाम भी घसीटा जा रहा था. इस पूरे मामले और वाद-विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज आदित्य ठाकरे ने अपना बयान जारी किया है.

आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर अपना स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए लिखा, "ये तो गंदी राजनीति है, लेकिन मैंने संयम रखा है. कोरोना संकट देशभर में पसरा हुआ है. महाराष्ट्र सरकार भी कोरोना को रोकने में तत्पर है और इसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली है. लोकप्रियता जिन्हें पसंद है उन्होंने अब सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर गंदी राजनीति शुरू कर दी है. सुशांत की मौत को लेकर न सिर्फ मुझपर बल्कि ठाकरे परीवार पर भी छींटाकशी की जा रही है. इस तरह की राजनीति निंदनीय है. इस तरह से किसी की मौत को लेकर विवाद करना इंसानियत को शर्मसार करता है. मूलरूप से इस केस से मेरा कोई संबंध नहीं है. सिनेमा जगत यानी बॉलीवुड इस मुंबई शहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस उद्योग पर हजारों लोगों का रोजगार टिका हुआ है. इससे जुड़े कई लोगों से मेरे सबंध बेशक हैं, इसमें कोई गुनाह की बात नहीं है. सुशांत की मौत सभी के लिए धक्कादायक है. मुंबई पुलिस इस मामले की हर तरह से जांच कर रही है. लेकिन जिन्हें कानून पर विश्वास नहीं वही लोग इस मामले में फालतू आरोप लगाकर इसे भटका रहे हैं."

अपने बयान में आदित्य ठाकरे ने कहा, "मैं हिंदुह्रिदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का पोता हूं और इसलिए कहना चाहता हूं कि शिवसेना, महाराष्ट्र और ठाकरे परिवार का नाम खराब हो ऐसा कोई काम मेरे हाथ से नहीं होगा. फालतू आरोप लगाने वालों को ये समझना चाहिए. इस मामले में किसी के पास कोई जानकारीं होगी तो मुंबई पुलिस को सूचित करें. उसपर जरूर जांच होगी. इस मामले में मैं अब भी संयम बरत रहा हूं. इस मामले में छींटाकशी करके ठाकरे परिवार का नाम बदनाम करेंगे, इस भ्रम में नहीं रहना.- आदित्य ठाकरे."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत के लिए अनुपम खेर ने की इंसाफ की मांग, कहा- इस केस का सही तर्क के साथ हो अंत, देखें Video

आपको बता दें कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और आदित्य ठाकरे के बीच संबंधों को लेकर आरोप लगाए जा रहे थे कि सुशांत की मौत में उनका भी हाथ है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर भी काफी बवाल मचा और आदित्य ठाकरे को ट्रोल भी किया गया. इस पूरे मामले को देखने के बाद आज आदित्य ठाकरे ने अपनी सफाई पेश की है.

Share Now

\