Adi Kailash Yatra 2024: विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा शुरू, अब तक 488 श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
Adi Kailash Yatra 2024 - Twitter

Adi Kailash Yatra 2024:  विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा की विधिवत शुरूआत हो गई है. आदि कैलाश यात्रा का पहला दल सोमवार को काठगोदाम के केएमवीएन गेस्ट हाउस से रवाना हुआ. कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम ने आदि कैलाश यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व यात्रा करने आए श्रद्धालुओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि पहले दल में 49 यात्री हैं। जिसमें 31 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं। ये दल 8 दिन में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के मंदिरों के दर्शन कर वापस लौटेगा.

अब तक कुल 488 लोगों ने इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। केएमवीएन द्वारा यात्रियों की सुख-सुविधा रहने और खाने की पूरी व्यवस्था यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों में की गई है. पिथौरागढ़-चीन बॉर्डर पर आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए हर साल देश और दुनिया से सैकड़ों यात्री आते हैं. हालांकि, बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करने आए थे। जिसके बाद यहां पर्यटकों के आने का तांता लग गया. यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलने लगा. यह भी पढ़ें : Badrinath-Kedarnath Snowfall: बद्रीनाथ-केदारनाथ में हो रही बर्फबारी, माइनस में पहुंचा तापमान

अब इस इलाके को भी डेवलप करने का काम शुरू कर दिया गया है। यात्रा 13 मई से अक्टूबर माह तक चलेगी। हालांकि, यह मौसम पर निर्भर करेगा कि यात्रा लगातार चलेगी या जुलाई में बारिश के चलते यात्रा को रोकना पड़ेगा. इस यात्रा के शुरू होने से काठगोदाम से लेकर धारचूला तक पर्यटन व्यवसाय पर खासा असर पड़ेगा.