Lok Sabha Election 2024: अधीर रंजन चौधरी का प्रधानमंत्री से आग्रह- काफिले से सड़क पर लोगों को हो रही कठिनाई पर ध्यान दिया जाए

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके काफिले की वजह से दिल्ली, विशेषकर मध्य दिल्ली में लगने वाले "भारी यातायात जाम" से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है तथा ऐसे में उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि लोग कठिनाई से बच सकें.

Adhir Ranjan Chowdhury Credit- ANI

नयी दिल्ली, 16 मार्च : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके काफिले की वजह से दिल्ली, विशेषकर मध्य दिल्ली में लगने वाले "भारी यातायात जाम" से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है तथा ऐसे में उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि लोग कठिनाई से बच सकें. चौधरी ने मोदी को लिखे पत्र में यातायात जाम से जुड़े मुद्दे को उठाया और इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा लोगों के लिए अत्यधिक महत्व का विषय है और इसको लेकर कभी भी समझौता नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा, "फिर भी, यह एक तथ्य है कि सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों को अक्सर मार्ग अवरोध होने से कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इनमें दिहाड़ी मजदूर, मरीज, कार्यालय जाने वाले, स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चे शामिल होते हैं." यह भी पढ़ें : Excise Policy Case: बीआरएस नेता कविता को दिल्ली की अदालत में पेश करेगी ईडी

चौधरी का यह भी कहना है, "मैंने सुना है और मुझे यह भी बताया गया है कि लोगों की उड़ानें, ट्रेन, परीक्षाएं छूट गईं. साथ ही यातायात अवरोधों के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों को आवश्यक चिकित्सा सेवा मिलने में देरी हुई." उन्होंने 15 मार्च को लिखे अपने पत्र में कहा कि राजधानी की सड़कों पर वीवीआईपी आवाजाही के कारण जनता को परेशानी हो रही है. चौधरी ने कहा, "यह मामला सार्वजनिक चिंता का है, मुझे यकीन है कि आप इस पर ध्यान देंगे और सुझाव के अनुसार आवश्यक कदम उठाया जाएगा."

Share Now

\