राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Facebook)
पोर्नोग्राफी कंटेंट केस में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा और रयान थारप को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया. इस केस में कार्रवाई पर खुलासा खुद मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने फरवरी में दर्ज एक मामले के आधार पर किया. तब से 46 वर्षीय कुंद्रा अपराध शाखा-सीआईडी की जांच के दायरे में हैं और अब उन्हें सोमवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया-
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा और रयान थारप को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। https://t.co/CM2J0l2hnj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2021












QuickLY