अभिनेत्री Kangana Ranaut को याद आ रहे हैं मां के बने लड्डू, मनाली में शेयर की बर्फबारी की तस्वीरें
एयर इंडिया पेशाब मामले के आरोपी शंकर मिश्रा इस दावे को शिकायतकर्ता ने खारिज कर दिया है कि उसने खुद अपनी सीट गंदी कर दी थी. मामले की शिकायतकर्ता ने कहा कि मिश्रा का दावा पूरी तरह झूठ व मनगढ़ंत है.
मुंबई, 14 जनवरी : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने गृहनगर मनाली में बर्फबारी की एक झलक साझा की और कहा कि उन्हें अपनी मां के बनाए लड्डू और अपने पिता द्वारा बनाए गए पहाड़ी मांस की याद आ रही है. उन्होंने मनाली में अपने बर्फ से ढके बंगले की कई शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. मनाली में अपने बर्फ से ढके घर की एक तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "यह ठंड का मौसम भी घर में मा के हाथ के तिल/हल्दी के लड्डू खाए बिना ही जाएगा."
घर की दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा है, अलाव और पापा का बनाया हुआ पहाड़ी मीट को मिस कर रही हूं, निश्चित तौर पर सीजनल स्कीइंग मिस कर रही हूं. कंगना वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे उन्होंने पहले एक म्यूजिकल ड्रामा बताया था. यह भी पढ़ें : Pathan Controversy: गुजरात में शाहरुख खान की ‘पठान’ पर संकट, बजरंग ने दी धमकी, कहा- पहले हम देखेंगे
एक्ट्रेस 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी और डायरेक्टर भी हैं. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशक नायर, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कंगना के पास सर्वेश मेवाड़ा की 'तेजस' भी है, जिसमें वह एक भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. उनकी फिल्म 'द अवतार : सीता' भी योजना में है.