यूपी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बागपत, 19 मार्च : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले मे दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे में मकान के अन्दर 28 वर्षीय महिला का अधजला शव मिला था. मामले में आरोपी महिला के पति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच से पता चला कि प्रीति की कथित तौर पर उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी थी, उसके बाद वह सबूत मिटने के लिए महिला के शव पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी ताकि मामले को आत्महत्या के रूप में दर्शाया जा सके.

दोघट थाने के थाना प्रभारी कोशलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सियानंद गौतमबुद्धनगर में रहता है और वहीं किसी फैक्ट्री में काम करता है. उसने नौ साल पहले प्रीति से शादी की थी. 17 मार्च को सियानंद ने दावा किया कि उसकी पत्नी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला मृत्यु जलने से नही हुई, बल्कि गला दबाने से हुई है. एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने आरोपी से बार-बार पूछताछ की गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली. यह भी पढ़ें : Tripura: होली खेलने के बाद नहाने गए 3 किशोर नहर में डूबे

सियानंद ने कहा कि पत्नी और उसके के बीच आए दिन पारिवारिक कलह बना रहता था. जिसमे उसने योजना बनाई और वहां सेपत्नी व बेटी को लेकर अपने गांव टीकरी आ गया. 17 मार्च की रात्रि पति पत्नी के बीच कहासुनी होती रही. जिससे उसने शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और साथ ही उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.सिंह ने कहा कि सियानंद पर हत्या का मामले प्राथमिक दर्ज कर ली गई है और सियानंद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.