Accident on Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस पर घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराई, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ है. लगभग 12 वाहन आपस में एक दूसरे से भिड़ गए. बताया जा रहा कि जिस समय यह हादसा हुआ, एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण विजिबिल्टी बहुत कम थी.

ग्रेटर नोएडा, 27 दिसंबर : ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ है. लगभग 12 वाहन आपस में एक दूसरे से भिड़ गए. बताया जा रहा कि जिस समय यह हादसा हुआ, एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण विजिबिल्टी बहुत कम थी. हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी घायलों की जानकारी नहीं मिल सकी है. मामला जेवर कोतवाली क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार जेवर कोतवाली क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण एक कटेनर से पिक अप वाहन टकरा गया. इसके बाद पीछे आ रहे कई वाहन एक के बाद एक कर आपस में टकरा गए. यह भी पढ़ें : कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप जारी, श्रीनगर में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

सूचना पाकर राहत एवं बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला एवं उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एक्सप्रेस-वे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया. जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

List of Mayors of Mumbai: मुंबई के मेयरों की अब तक की पूरी लिस्ट, जानें 4 साल बाद अब किसे मिलेगी यह कुर्सी

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\