
Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा में खुशियां उस समय गम में बदल गई. जब एक कुछ लोग एक कार में सवार होकर रात में शादी समारोह से घर लौट रहे थे. इस बीच सड़क पर पिकअप के अनियंत्रण होने से पलट गई. जिससे पीछे से आ रही कार की टक्कर हो गई. टक्कर भीषण होने की वजह से हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं 9 लोग जख्मी है.
घटना की जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हिरदेश (ADCP Central Noida Hirdesh) ने बताया कि "यह दुर्घटना सुबह करीब 3 बजे पीएस इकोटेक-3 की सीमा के अंतर्गत हुई. जब एक पिकअप अनियंत्रण होकर सड़क पर ही पलट गई. इसी बीच पीछे से आ रही एक कार उससे जा टकरा गई. पिकअप और कार में सवार लोग परिचित ही हैं. सब लोग शादी से लौट रहे थे. ये सभी लोग नोएडा के कुलेसरा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में ही घर के लिए ल958472-0' width='728' height='90'>