Noida Road Accident: गम में बदली खुशियां, शादी से लौट रहे कार की पिकअप से टक्कर, 3 की मौत, 9 लोग जख्मी- VIDEO

नोएडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. पिकअप और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं 9 लोग जख्मी है.

देश Nizamuddin Shaikh|
Noida Road Accident: गम में बदली खुशियां, शादी से लौट रहे कार की पिकअप से टक्कर, 3 की मौत, 9 लोग जख्मी- VIDEO
Road Accident (img: File photo)

Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा में खुशियां उस समय गम में बदल गई. जब एक कुछ लोग एक कार में सवार होकर रात में शादी समारोह से घर लौट रहे थे. इस बीच सड़क पर पिकअप के अनियंत्रण होने से पलट गई. जिससे पीछे से आ रही कार की टक्कर हो गई. टक्कर भीषण होने की वजह से हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं 9 लोग जख्मी है.

घटना की जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी  हिरदेश (ADCP Central Noida Hirdesh) ने बताया कि "यह दुर्घटना सुबह करीब 3 बजे पीएस इकोटेक-3 की सीमा के अंतर्गत हुई. जब एक पिकअप अनियंत्रण होकर सड़क पर ही पलट गई. इसी बीच पीछे से आ रही एक कार उससे जा टकरा गई. पिकअप और कार में सवार लोग परिचित ही हैं. सब लोग शादी से लौट रहे थे. ये सभी लोग नोएडा के कुलेसरा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में ही घर के लिए ल958472-0' width='728' height='90'>

-->

Noida Road Accident: गम में बदली खुशियां, शादी से लौट रहे कार की पिकअप से टक्कर, 3 की मौत, 9 लोग जख्मी- VIDEO

नोएडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. पिकअप और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं 9 लोग जख्मी है.

देश Nizamuddin Shaikh|
Noida Road Accident: गम में बदली खुशियां, शादी से लौट रहे कार की पिकअप से टक्कर, 3 की मौत, 9 लोग जख्मी- VIDEO
Road Accident (img: File photo)

Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा में खुशियां उस समय गम में बदल गई. जब एक कुछ लोग एक कार में सवार होकर रात में शादी समारोह से घर लौट रहे थे. इस बीच सड़क पर पिकअप के अनियंत्रण होने से पलट गई. जिससे पीछे से आ रही कार की टक्कर हो गई. टक्कर भीषण होने की वजह से हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं 9 लोग जख्मी है.

घटना की जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी  हिरदेश (ADCP Central Noida Hirdesh) ने बताया कि "यह दुर्घटना सुबह करीब 3 बजे पीएस इकोटेक-3 की सीमा के अंतर्गत हुई. जब एक पिकअप अनियंत्रण होकर सड़क पर ही पलट गई. इसी बीच पीछे से आ रही एक कार उससे जा टकरा गई. पिकअप और कार में सवार लोग परिचित ही हैं. सब लोग शादी से लौट रहे थे. ये सभी लोग नोएडा के कुलेसरा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में ही घर के लिए लौट रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. यह भी पढ़े: Noida Road Accident: नोएडा में तेज रफ्तार BMW ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, नर्स समेत दो की मौत, तीन घायल

नोएडा में भीषण सड़क हादसा:

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि जख्मी 9 लोगों का इलाज चल रहा है. लेकिन घायलों में चार की हालत गंभीर होने की वजह से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel