Accident at Mumbai Airport: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसा, टर्मिनल 2 पर मर्सिडीज-बेंज के ड्राइवर ने खोया कंट्रोल, 5 लोग जख्मी

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के T2 के प्रस्थान लेन में आज सुबह हादसा हो गया. टर्मिनल 2 पर मर्सिडीज-बेंज के ड्राइवर ने अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे पांच लोग घायल हो गए. हादसे के बाद एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

(Photo Credits Miday)

Accident at Mumbai Airport:  मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के T2 के प्रस्थान लेन में आज सुबह हादसा हो गया. टर्मिनल 2 पर मर्सिडीज-बेंज के ड्राइवर ने अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे पांच लोग घायल हो गए. हादसे के बाद एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मर्सिडीज-बेंज का नंबर MH01EE7098 हैं.

जानकारी के अनुसार इस घटना में विदेशी यात्रियों और तीन एयरपोर्ट के कर्मचारी कर्मचारियों सहित पांच लोग घायल हुए हैं. यह भी पढ़े: Kurla Road Accident: मुंबई में कुर्ला सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच, 35 घायल

मुंबई पुलिस ने घटना की पुष्टि की

हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.  मुंबई पुलिस के अनुसार हादसे के बाद कार  चालक को फिलहाल हिरासत में लिया गया है. मामले में उसे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि ड्राइवर शराब या ड्रग्स के नशे में नहीं था.

Share Now

\