Tomatoes-Ginger Garland: संसद में टमाटर-अदरक की माला पहनकर पहुंचे 'AAP' सांसद सुशील गुप्ता, जानें महंगाई को लेकर क्या बोले- VIDEO
Photo Credits: Twitter

नई दिल्ली, 9 अगस्त: दिल्ली में टमाटर की कीमत 200 रुपए किलोग्राम तक पहुंच चुकी है टमाटर की बढ़ी हुई कीमत पर अपना विरोध जताने के लिए आम आदमी पार्टी के एक सांसद बुधवार को संसद भवन में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे. यह भी पढ़े: CM Kejriwal Again Attacks Centre: केजरीवाल ने अध्यादेश को लेकर केंद्र पर फिर बोला हमला

सांसद सुशील गुप्ता राज्यसभा के अंदर टमाटर की माला पहनकर पहुंचे गुप्ता का कहना है कि वह केंद्रीय मंत्री को टमाटर और अदरक भेंट करेंगे सुशील गुप्ता ने सदन के बाहर कहा कि पूरे देश में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं आम आदमी महंगाई की आग से जल रहा है पर सरकार का महंगाई पर कोई ध्यान नहीं है.

उन्होंने कहा कि टमाटर के अलावा डीजल पेट्रोल 100 रुपये पार चला गया है बावजूद इसके सरकार न तो महंगाई पर चर्चा कर रही है, न ही मणिपुर पर चर्चा कर रही है गुप्ता ने कहा कि इसलिए वह सदन में यह आभूषण (टमाटर की माला) पहनकर जा रहे हैं सदन के भीतर सुशील गुप्ता के समीप बैठे जेडीयू के सांसद अनिल प्रसाद हेगड़े को जब बोलने का अवसर मिला तो गुप्ता भी कैमरे पर दिखाई दिए.

इस दौरान उन्होंने अपने गले में पहनी टमाटर की माला को ऊपर उठाकर राज्यसभा के कैमरे में भी दिखाई राज्यसभा में जब गुप्ता टमाटर की माला उठाकर दिखा रहे थे, उस समय उनके आगे वाली कतार में आप के सांसद राघव चड्ढा भी बैठे थे.

सुशील गुप्ता ने कहा कि खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से समय मांगा है गुप्ता का कहना है कि वह पीयूष गोयल से मुलाकात कर उनको टमाटर और अदरक की एक टोकरी भेंट करेंगे उन्होंने कहा कि सरकार को मणिपुर, हरियाणा, महंगाई पर सदन में चर्चा करनी चाहिए लेकिन सरकार सदन में चर्चा से दूर भाग रही है.

वहीं राज्यसभा के सभापति ने आप सांसद सुशील गुप्ता के राज्यसभा में टमाटर की माला पहनकर आने को लेकर आपत्ति दर्ज की उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि सदन में व्यहार करने की एक सीमा है और तय प्रोटोकॉल है.

उन्होंने कहा, राज्यसभा का चेयरमैन होने के नाते मुझे यह देख कर दुख होता है कि हमारे सदन के कई सम्मानित सदस्य इस सीमा का उल्लंघन कर जाते हैं इसके उपरांत सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.