जीत के बाद बोले आप नेता मनीष सिसोदिया- नफरत फैलाने वालों को जनता ने नाकारा, काम करने वालों की हुई जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब CM पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर आप( Aam Aadmi Party ) के नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. उन्हें बैठक के दौरान विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को सीएम पद की शपथ लेंगे. दिल्ली की जनता ने काम की राजनीति को सम्मान दिया है. दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति को दरकिनार करते हुए दूसरी बार प्रचंड जीत दिलवाई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केवल काम को पसंद करती है और उसका विकास मॉडल सिर्फ केजरीवाल के पास है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब CM पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर आप( Aam Aadmi Party ) के नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. उन्हें बैठक के दौरान विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को सीएम पद की शपथ लेंगे. दिल्ली की जनता ने काम की राजनीति को सम्मान दिया है. दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति को दरकिनार करते हुए दूसरी बार प्रचंड जीत दिलवाई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केवल काम को पसंद करती है और उसका विकास मॉडल सिर्फ केजरीवाल के पास है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है. पिछली विधानसभा में आम आदमी पार्टी 70 में से 67 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 8 विधानसभा सीटें जीती है. पिछली विधानसभा में बीजेपी के चार विधायक थे. कांग्रेस पार्टी पिछली बार की तरह इस बार भी अपना खाता खोलने में नाकाम रही. कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका. इसके साथ ही कांग्रेस को मिलने वाले वोटों के प्रतिशत में भी भारी कमी दर्ज की गई है.
गौरतलब हो कि अरविंद केजरीवाल इससे पहले साल 2013 और 2015 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. पिछली बार भी अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बार भी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को एक सार्वजनिक आयोजन का रूप देने का निर्णय लिया है. ( आईएएनएस इनपुट )