आम आदमी पार्टी ने पूरे गुजरात में बिजली आंदोलन का ऐलान किया

आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरे गुजरात में बिजली आंदोलन का ऐलान किया है. आप ने बुधवार को कई शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया. पार्टी ने अलग-अलग जिलों में जन जागृति यात्रा निकालने के बाद कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा.

आम आदमी पार्टी (Photo Credits: Facebook)

अहमदाबाद, 15 जून : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पूरे गुजरात में बिजली आंदोलन का ऐलान किया है. आप ने बुधवार को कई शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया. पार्टी ने अलग-अलग जिलों में जन जागृति यात्रा निकालने के बाद कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा. आप के नेता गोपाल इटालिया ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिजली के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं.

पार्टी ने पूरे गुजरात में बिजली आंदोलन करने का ऐलान किया है. आप ने अलग-अलग जिलों में जन जागृति यात्रा निकाली और कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: बोरवेल से निकाले गए बच्चे की हालत स्थिर, अस्पताल में उपचार जारी

वहीं, पार्टी नेता इंद्रनील राज्यगुरु ने कहा कि बिजली के बढ़ते दाम को काबू में लाने की मांग को लकर पार्टी आने वाले दिनों में मशाल यात्राएं निकालेगी.

Share Now

\