चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हर राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस लिया है. इस बीच आम आदमी पार्टी भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कसते हुए पंजाब से 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा किया है. पार्टी द्वारा इन नामों की घोषणा के लिए आज चंडीगढ़ में पंजाब के आम आदमी पार्टी कोर कमेटी के चेयरमैन, प्रिंसिपल बुद्ध राम और तलवंडी साबो से विधायक बलजिंदर कौर की अध्यक्षता में एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया है. इस दौरान इन नामों की घोषणा की गई.
पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी द्वारा घोषित नामों के मुताबिक संगरूर लोकसभा सीट से भगवंत मान, फरीदकोट ने प्रोफेसर साधू सिंह, होशियारपुर से डॉ. रवजोत सिंह, अमृतसर साहिब से कुलदीप सिंह धालीवाल, आनंदपुर साही से नरेंद्र सिंह शेरगिल इनके नामों की घोषणा किया है. जो आप आदमी पार्टी की तरह से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से चेहरा होंगे. यह भी पढ़े: पंजाब से ‘आप पार्टी’ का सफाया, जिला परिषद चुनाव में मिली करारी हार
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को पंजाब आम आदमी पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ दिल्ली में सीएम अरिवन्द केजरीवाल दूसर अन्य नेताओं के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई. इस चर्चा के बाद आज पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी ने इन पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.