Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के महोबा में किशोरी से बलात्कार मामले में एक युवक गिरफ्तार

महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार देर शाम एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay.com)

महोबा (उप्र), 5 दिसंबर : महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार देर शाम एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

अजनर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया, "क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार देर शाम खेत में सब्जी तोड़ने गयी एक 14 साल की लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में 22 वर्षीय युवक रामऔतार को तड़के गिरफ्तार कर लिया गया."

यह भी पढ़ें : Haryana Shockers: अश्लील वीडियो बनाकर शख्स दो साल तक करता रहा बलात्कार, हुआ गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे लड़की अपने खेत में सब्जी तोड़ने गयी थी तभी युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.

पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता के पिता की तहरीर पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया.

Share Now

\