Mumbai Video: सड़क पर तेज रफ़्तार कार के बोनट में लेटा हुआ दिखाई दिया युवक, मुंबई के कार्टर रोड का वीडियो आया सामने, पुलिस ने की जांच शुरू
Credit-(X.@bandrabuzz)

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के कार्टर रोड पर देर रात एक तेज़ रफ्तार कार की बोनट पर एक युवक को लेटे हुए देखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों को हैरान कर देने वाला है और शहर की सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 7 जून की रात लगभग 12:30 बजे का है. '@bandrabuzz' नामक एक X हैंडल ने इस क्लिप को पोस्ट किया और बताया कि घटना कार्टर रोड, बांद्रा का है.वीडियो में एक सफेद रंग की इलेक्ट्रिक कार दिख रही है,

जिसकी बोनट पर एक युवक सफेद शर्ट और फॉर्मल पैंट में लेटा हुआ नजर आ रहा है. ये भी पढ़े:Mumbai Video: कार के बोनट पर लटका शख्स, ड्राइवर ने नहीं रोकी गाड़ी, मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का वीडियो आया सामने

कार के बोनट पर लेटा युवक

स्टंट था या फिर एक्सीडेंट?

वीडियो देखकर यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि युवक गंभीर रूप से घायल था, अचेत था या यह किसी प्रकार का स्टंट था. कार की रफ्तार तेज़ थी और बोनट पर युवक लेटा था.

कार में कोई दूसरा यात्री नहीं था

वीडियो में यह भी देखा गया कि कार में ड्राइवर के अलावा कोई और सवार नहीं था. कार चालक युवक को बोनट पर लेटे हुए होने के बावजूद गाड़ी चलाता रहा, जो ट्रैफिक नियमों की सीधी अवहेलना है. @bandrabuzz ने इस क्लिप को मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने लिखा, 'इस लापरवाह हरकत से पहले कोई त्रासदी हो, उससे पहले पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए.मुंबई पुलिस ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि यह मामला खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.