Kaithal Shocker: कार चलाना सीख रहे युवक ने पांच लोगों को कुचला, दो की हालत गंभीर; CCTV में कैद हुई घटना (Watch Video)
Photo- X/@imvivekgupta

Kaithal Shocker: हरियाणा के कैथल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार सवार एक युवक ने पांच लोगों को कुचल दिया है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार को चीका अनाज मंडी में हुआ था. जहां कार चलाना सीख रहे युवक ने पांच युवकों को टक्कर मार दी. यह पूरी घटना महज 5 सेकंड में घटित हो गई, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक दुकान के बाहर पांच युवक कुर्सियों पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान सफेद रंग की एक कार वहां आई और पांचों लोगों को कुचल दिया.

ये भी पढें: Haryana Road Accident: हरियाणा के कैथल में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

कार चलाना सीख रहे युवक ने 5 लोगों को कुचला

दो युवकों की हालत गंभीर

टक्कर इतनी तेज थी कि तीन युवक मौके पर ही गिर गए, जबकि दो को कार घसीटते हुए आगे ले गई. वहीं, एक युवक करीब 100 मीटर तक कार के बोनट पर लटका रहा. हादसे के बाद वहां मौजूद लोग तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे. घायलों को संभालने के बाद उन्होंने कार सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया. घायलों को चीका के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं.

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार चला रहा युवक अनाज मंडी में गाड़ी चलाना सीख रहा था. हादसा उस वक्त हुआ जब उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर चला गया, जिससे कार बेकाबू हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.