Bihar: भोजपुर जिले में एक ट्रक ने मारी दो बाइक को टक्कर, घटना में चार लोगों की मौत

आरा:बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य घायल हो गए.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

आरा:बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक में टक्कर मार दी.इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई.जबकि, दो अन्य घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, बिहियां-बिहटा स्टेट हाइवे पर लहरी तिवारीडीह गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक पर सवार छह लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़े :Jammu Kashmir: श्रीनगर में आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी घायल

मृतकों की पहचान नौआ गांव निवासी आनंद राम के पुत्र वीर कुंवर राम (40), उनकी पुत्री शिवानी कुमारी (6), तरारी थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव निवासी उमेश पासवान के पुत्र अंटू कुमार और रविंद्र पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार (19) के रूप में की गई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

Share Now

\