Amravati : मेडिकल की पढाई कर इंटर्नशिप करनेवाली छात्रा ने उठाया भयानक कदम! घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड, अमरावती की घटना

आयुर्वेदिक डॉक्टर की पढाई पूरी कर इंटर्नशिप करनेवाली एक 23 साल की युवती ने आत्महत्या करने की घटना अमरावती शहर के गुरुदेवनगर में सामने आई है.

Credit -Latestly.Com

Amravati  : आयुर्वेदिक डॉक्टर की पढाई पूरी कर इंटर्नशिप करनेवाली एक 23 साल की युवती ने आत्महत्या करने की घटना अमरावती शहर के गुरुदेवनगर में सामने आई है. युवती ने अपने रूम में ही गले में फांसी का फंदा लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है. मृतक युवती का नाम संस्कृति वानखेड़े बताया जा रहा है और वो नांदेड जिले की रहनेवाली थी. इस घटना के बाद शहर में खलबली मच गई है.

घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और पंचनामा किया. मृत युवती के शव को कब्जे में ले लिया गया है. संस्कृति ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नांदेड़ जिले की रहने वाली संस्कृति मेडिकल की पढ़ाई के लिए अमरावती आई थीं. ये भी पढ़े :Satara Woman’s Operation Gone Wrong: सरकारी हॉस्पिटल में हाथ पैर बांधे, मुंह में ठूंसा कपड़ा, फिर महिला का किया गलत ऑपरेशन, लीवर और किडनी में हुआ इन्फेक्शन, देखें वीडियो

वह गुरुदेवनगर में गुडघे के घर किराये पर रहती थी. संस्कृति ने अपनी मेडिकल शिक्षा जिले के गुरुकुंज मोजरी स्थित श्री गुरुदेव आयुर्वेद कॉलेज से पूरी की. फिलहाल संस्कृति अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्नशिप कर रही थीं.

कुछ ही दिनों में उसे अपनी इंटर्नशिप पूरी होने का सर्टिफिकेट भी मिलनेवाला था. लेकिन उससे पहले ही उसने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया. जैसे ही रूम के मालिक की नजर इस घटना पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी.

घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पंचनामा कर संस्कृति के शव को कब्जे में ले लिया गया. साथ ही परिवार को उसकी आत्महत्या की जानकारी दे दी गई है. भविष्य की डॉक्टर युवती के अचानक आत्महत्या जैसा कदम उठाने से इलाके में दुख व्यक्त किया जा रहा है.

 

Share Now

\