स्पाइसजेट की फ्लाइट में 6 महीने की बच्ची की मौत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहा था परिवार

पटना से दिल्‍ली आ रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक फ्लाइट में 6 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार इलाज के लिए बच्चे के माता-पिता उसे दिल्ली लेकर आ रहे थे. वह दिल की बीमारी से पीड़‍ित थी.

स्पाइसजेट (Photo Credits: PTI)

पटना से दिल्‍ली आ रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक फ्लाइट में 6 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार इलाज के लिए बच्चे के माता-पिता उसे दिल्ली लेकर आ रहे थे. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के डीसीपी संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) के अनुसार के मुताबिक बच्ची की तबीयत ठीक नहीं थी. वह दिल की बीमारी से पीड़‍ित थी. डीसीपी ने बताया कि परिवार बच्ची के इलाज के लिए दिल्ली आ रहा था.

घटना स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG 8481 में हुई. फ्लाइट पटना से दिल्ली आ रही थी. बच्ची की पहचान रचिता कुमार के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह  दिल की बीमारी से पीड़‍ित थी. उसके दिल में एक छोटा सा छेद था और उसका एम्स में इलाज चल रहा था.

स्पाइसजेट की फ्लाइट में 6 महीने की बच्ची की मौत-

बच्ची के माता-पिता उसे इलाज के लिए ही दिल्ली लेकर जा रहे थे लेकिन बच्ची ने रस्ते में ही दम तोड़ दिया.

Share Now

\