UP: वृंदावन में बंदर ले उड़ा श्रद्धालु का पर्स, 20 लाख के जेवरात से भरा था बैग; पुलिस ने झाड़ियों से किया बरामद

UP: वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. यहां अलीगढ़ से दर्शन के लिए आए श्रद्धालु का पर्स एक बंदर ने मंदिर परिसर में झपट लिया, जिसमें करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर रखे थे. यह घटना उस समय घटी जब श्रद्धालु अपने परिवार संग भगवान के दर्शन में व्यस्त थे. जैसे ही बंदर ने पर्स छीना, मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. श्रद्धालु और उनके परिवार के लोगों ने पहले खुद बंदर का पीछा किया, लेकिन वह पर्स लेकर मकानों की छतों और पेड़ों पर उछलता हुआ दूर निकल गया.

पर्स में चेन, कंगन, झुमके जैसे कई कीमती गहने रखे थे जो वे परिवार में होने वाले एक समारोह के लिए लेकर आए थे.

ये भी पढें: Viral Video: वृंदावन में शख्स ने बंदर को सन ग्लासेस देने की कोशिश की, लेकिन जानवर ने लेने से किया मना, उसके बाद जो हुआ देखें वीडियो

दो घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

घबराए हुए परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी सक्रिय हो गए. बंदर की तलाश में मंदिर परिसर के आसपास के मकानों की छतों, गलियों और झाड़ियों में छानबीन शुरू की गई. यह सर्च ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला. आखिरकार मंदिर के पीछे की ओर घनी झाड़ियों में वह पर्स बरामद हुआ. अच्छी बात ये रही कि पर्स पूरी तरह से सुरक्षित था और उसमें रखे सभी गहने भी सलामत मिले.

पुलिस ने पर्स श्रद्धालु को लौटाया, जिसके बाद उन्होंने चैन की सांस ली और पुलिस व स्थानीय लोगों का आभार जताया.

बंदरों से बचाव की मांग

इस घटना ने एक बार फिर मंदिर परिसर में मौजूद बंदरों की बढ़ती शरारतों को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदर अब सिर्फ खाने की चीजें ही नहीं, बल्कि कीमती सामान जैसे मोबाइल, पर्स और चश्मे भी छीनने लगे हैं. कई बार श्रद्धालु घायल भी हो जाते हैं.

श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और बंदरों से बचाव के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने भी आगंतुकों से अपील की है कि वे मंदिर क्षेत्र में कीमती चीजें खुले में न रखें और छोटे बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखें.