Mann Ki Baat: आजादी का अमृत महोत्सव बन रहा है जन आंदोलन- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में रविवार को कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' एक जन आंदोलन बन रहा है, जिसमें स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं.

पीएम मोदी (Photo credit : Twitter)

नई दिल्ली, 31 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में रविवार को कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' एक जन आंदोलन बन रहा है, जिसमें स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि नागरिक 2-15 अगस्त तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तिरंगे को अपनी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है और यही वजह है कि आयुष के निर्यात में रिकार्ड तेजी आई है. यह भी पढ़ें : छात्र का ‘यौन उत्पीड़न’ करने के आरोप में प्रधानाचार्य गिरफ्तार

पीएम मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि मधुमक्खी पालन और शहद मिशन जैसी पहल हमारे किसानों की आय बढ़ाने में मदद कर रही है और उनके जीवन को बदल रही है.

Share Now

\