ISRO का वैज्ञानिक बताकर की शादी, सच्चाई का पता चलने पर पत्नी ने कराया केस दर्ज, दूल्हा फरार
एक शख्स ने महिला से शादी करने के लिए खुद को इसरो का विज्ञानिक बता डाला. ये मामला दिल्ली के द्वारका इलाके का है. शख्स ने महिला को झूठ बताकर धूम धाम से शादी तो कर ली, लेकिन शख्स को ये झूठ बोलना बहुत भारी पड़ गया. शादी के बाद महिला को अपने पति की हरकतों पर शक होने लगा.
दिल्ली: एक शख्स ने महिला से शादी करने के लिए खुद को इसरो का वैज्ञानिक बता डाला. ये मामला दिल्ली के द्वारका इलाके का है. शख्स ने महिला को झूठ बताकर धूम धाम से शादी तो कर ली, लेकिन शख्स को ये झूठ बोलना बहुत भारी पड़ गया. शादी के बाद महिला को अपने पति की हरकतों पर शक होने लगा. उसके हाव भाव किसी वैज्ञानिक की तरह नहीं थे. शख्स ने एक झूठ तो बोला ही था कि वो डिफेंस रिसर्च डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में काम में करता है, इसके अलावा उसने अपनी पत्नी को एक और झूठ बोला कि, अब वह अमरीका के नासा से एस्ट्रोनॉट की ट्रेनिंग लेने के लिए जाने वाला है. पत्नी को उसकी बातों पर शक हो गया. जिसके बाद पत्नी ने उसकी जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी. जब सच बाहर आया तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई.
शख्स ने महिला की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया और उसे झूठ बोलकर शादी की. पति का सच जानने के बाद महिला ने द्वारका इलाके में पति के खिलाफ़ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला के अनुसार आरोपी ने उसे डीआरडीओ में कार्यरत बताया था और ये भी कहा था कि वो इसरों जॉइन करनेवाला है. उसने उसे और उसके परिवार को डीआरडीओ का आईकार्ड भी दिखाया था. जिसके बाद दोनों परिवार की रजामंदी से धूम धाम से शादी हुई.
यह भी पढ़ें: फर्जी IFS अधिकारी बनकर जोया खान नाम की महिला पुलिस से ले रही थी सुरक्षा, अफगानिस्तान से लिंक होने की आशंका
एफआईआर दर्ज होने के बाद से दूल्हा फरार है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.