VIDEO: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय! मुंबई के डोंबिवली में 13 मंजिला इमारत से गिरी मासूम, युवक ने क्रिकेट बॉल की तरह लपककर बचाई जान
मुंबई के डोंबिवली से एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने बिल्डिंग की बालकनी से गिर रहे 2 साल के बच्चे को बचा लिया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![VIDEO: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय! मुंबई के डोंबिवली में 13 मंजिला इमारत से गिरी मासूम, युवक ने क्रिकेट बॉल की तरह लपककर बचाई जान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/03-212.jpg)
Mumbai: मुंबई के डोंबिवली से एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने बिल्डिंग की बालकनी से गिर रहे 2 साल के बच्चे को बचा लिया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युवक की तत्परता की तारीफ कर रहे हैं।.जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार को डोंबिवली ईस्ट के देवीचापाड़ा इलाके में हुई, जहां 13 मंजिला इमारत में खेलते समय बच्चा बिल्डिंग की बालकनी से नीचे गिर गया.
जब बच्चा गिर रहा था, तब भावेश महात्रे नामक युवक वहां मौजूद था. महात्रे ने बच्चे को गिरते हुए देखा और बिना समय गंवाए तुरंत बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़ा.
13 मंजिला इमारत से गिरी मासूम, बची जान
'क्रिकेट खेलने की आदत ने की मदद'
हालांकि, बच्चे के गिरने का बल इतना अधिक था कि वह महात्रे के हाथों से फिसल गया. इससे बच्चे को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई. महात्रे ने बताया कि क्रिकेट खेलने की उसकी आदत ने उसकी मदद की. जब उसने बच्चे को गिरते देखा, तो उसे क्रिकेट में गेंद की तरह पकड़ने की कोशिश की.
महात्रे का कहना है, "यह मेरी जिम्मेदारी नहीं थी, लेकिन बच्चे की जान बचाना सबसे अहम था. मैं बहुत खुश हूं कि बच्चा सुरक्षित है.''
तत्परता और बहादुरी की सराहना
इस घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने महात्रे की बहादुरी की सराहना की और उनकी तत्परता की प्रशंसा की. बच्चे के परिवार ने भी महात्रे का आभार जताया, क्योंकि अगर महात्रे ने समय रहते कार्रवाई नहीं की होती तो शायद इस हादसे का नतीजा कुछ और होता.