UP: स्कूल में भूत का साया! स्कूल से भागी डरी हुई छात्राएं, खौफ से चीखने-चिल्लाने लगीं लड़कियां

कक्षाओं से झुंड में निकलती छात्राएं बेसुध, पागल की तरह बगैर रास्ते देखे दौड़ रही थीं. स्टाफ के हाथ-पांव फूल गए, चीखों की वजह जानने की हिम्मत न हुई. कुछ ही पल में आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। सबके चेहरों पर सवाल, हवा में दहशत, आंखों में भय लहरा रहा था.

रामपुर/बिलासपुर: कक्षाओं से झुंड में निकलती छात्राएं बेसुध, पागल की तरह बगैर रास्ते देखे दौड़ रही थीं. स्टाफ के हाथ-पांव फूल गए, चीखों की वजह जानने की हिम्मत न हुई. कुछ ही पल में आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. सबके चेहरों पर सवाल, हवा में दहशत, आंखों में भय लहरा रहा था...भूत सिर्फ कहानियों में होते हैं या असल जिंदगी में भी उनका साया मंडराता है?

बिलासपुर स्थित एक स्कूल में भूत की अफवाह से घबराई छात्राएं आनन-फानन में विद्यालय छोड़कर अपने-अपने घरों को भागने लगीं. खबर फैलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. शनिवार को रोज की तरह नगर व आस-पास के ग्रामीण इलाकों की छात्राएं मुहल्ला स्थित कन्या इंटर कालेज में पढ़ने पहुंची. दोपहर के समय अचानक स्कूल में भूत होने की अफवाह फैल गई. ये भी पढ़ें- Ghost Video? क्या भूत की वजह से हुआ इस कार का एक्सीडेंट, रहस्यमय वीडियो वायरल

स्कूल में भूत होने की खबर सुनकर छात्राएं घबरा गईं और डर से चीखने-चिल्लाने लगीं. खौफ में छात्राएं क्लास रूम से निकल कर इधर-उधर भागने लगीं. उनकी चीख पुकार सुनकर स्टाफ भी घबरे गए. देखते ही देखते मौके पर भीड़ भी लग गई. राहगीरों समेत आसपास के लोग स्कूल परिसर में पहुंच गए. छात्राओं ने विद्यालय से निकलते हुए बताया कि एक क्लास में किसी प्रेत आत्मा को लेकर उन्हें डर लग रहा है.

स्टाफ का कहना था कि एक छात्रा को दौरा पड़ने की वजह से तबीयत खराब हो गई थी। जिससे बाकी बच्चे घबरा गए. भूत जैसी कोई बात नहीं, केवल एक अफवाह ही है.

Share Now

\