Cockroaches in Air India Flight: उड़ान के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट में निकला कॉकरोच, यात्रियों में मचा हड़कंप; विमानन कंपनी ने मांगी माफी

एयर इंडिया एक बार फिर से यात्रियों की नाराजगी और सोशल मीडिया की आलोचना का सामना कर रही है. ताजा मामला फ्लाइट AI180 का है, जो सैन फ्रांसिस्को से मुंबई के लिए कोलकाता होकर उड़ान भरती है.

(Photo Credits ANI)

Cockroaches in Air India Flight: एयर इंडिया एक बार फिर से यात्रियों की नाराजगी और सोशल मीडिया की आलोचना का सामना कर रही है. ताजा मामला फ्लाइट AI180 का है, जो सैन फ्रांसिस्को से मुंबई के लिए कोलकाता होकर उड़ान भरती है. इस फ्लाइट में कुछ यात्रियों ने कॉकपिट में कॉकरोच देखे जाने की शिकायत की है, जिससे विमान की साफ-सफाई और हाइजीन को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में बताया गया कि फ्लाइट के दौरान दो यात्रियों को कुछ छोटे कॉकरोच दिखाई दिए जिससे वे असहज हो गए.

हालांकि, क्रू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें दूसरी सीटों पर शिफ्ट कर दिया जहां वे आराम से यात्रा पूरी कर सके.

ये भी पढें: Manish Tewari on Air India: ‘टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को किया बर्बाद, सरकार अपने हाथों में ले’, मनीष तिवारी का आरोप

एयर इंडिया की फ्लाइट में कॉकरोच

'कभी-कभी कीड़े-मकोड़े घुस जाते हैं'

कोलकाता में जब फ्लाइट का फ्यूल स्टॉप हुआ, तब ग्राउंड स्टाफ ने तत्काल विमान की गहराई से सफाई की. एयरलाइन का कहना है कि फ्लाइट समय पर मुंबई के लिए रवाना हो गई. कंपनी ने कहा कि नियमित फ्यूमिगेशन के बावजूद कभी-कभी ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान कीड़े-मकोड़े विमान में घुस सकते हैं.

फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और एयरलाइन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है.

टेक्निकल समस्या के चलते AI500 रद्द

उधर, भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI500 को टेक्निकल समस्या के चलते रद्द करना पड़ा. एयरलाइन ने बताया कि ग्राउंड पर असामान्य तापमान के कारण यह कदम उठाना पड़ा. यात्रियों को अंतिम समय पर इस रद्दीकरण की जानकारी मिलने से वे नाराज दिखे.

इन घटनाओं ने एयर इंडिया की सफाई व्यवस्था, तकनीकी प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों को उम्मीद है कि एयरलाइन अपनी सेवाओं में जल्द सुधार करेगी.

Share Now

\