ड्रग तस्करी मामले में BSF के जवान को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांबा सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर था तैनात

गुरदासपुर के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया हैं. आरोपी जवान सांबा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल, 3 मोबाइल फोन, 2 मैगजीन बरामद हुई है. बीएसएफ का कहना है कि आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है और मामले में जांच चल रही है.

बीएसएफ (फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा सीमा सुरक्षाबल (Border Security Force) के एक जवान को ड्रग तस्करी (Drug Smuggling Case) मामले में गिरफ्तार (Arrested by Police) किए जाने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आया बीएसएफ का जवान (BSF Personnel) गुरदासपुर (Gurdaspur) का रहने वाला है और वह जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के सांबा सेक्टर (Samba Sector) में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan International Border) पर तैनात था. ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए बीएसएफ (BSF) के जवान पर कथित रुप से जासूसी करने का भी आरोप है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, गुरदासपुर के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी जवान सांबा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल, 3 मोबाइल फोन, 2 मैगजीन बरामद हुई है. बीएसएफ का कहना है कि आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है और मामले में जांच चल रही है.

देखें ट्वीट-

यह भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों की बड़ी भूमिका, गृहमंत्री अमित शाह बोले- इन कोरोना योद्धाओं को सलाम

गौरतलब है कि जवान के नाम का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ लगती 3,300 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा की रक्षा में यह जवान तैनात था. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद आरोपी जवान से ड्रग तस्करी और कथित तौर पर जासूसी करने के मामले में सख्ती से पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

Share Now

\