पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार कहर बरपा रहा है और इस संक्रमण की जद में आने वालों के आंकड़े में रही बढ़ोत्तरी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके महाराष्ट्र में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वहीं कोरोना से संक्रमित कई मरीज आत्महत्या (Suicide) जैसा कदम उठाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के कोंढवा (Kondhwa) स्थित पुणे नगर निगम (Pune Municipal Corporation) के एक क्वारेंटाइन सेंटर से एक शख्स की खुदकुशी से जुड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को पुणे नगर निगम के एक क्वारेंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित और उसके बेटे का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद शख्स ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. मामले की तफ्तीश कर रही पुणे पुलिस का कहना है कि शख्स ने कोरोना संक्रमण के चलते जान दी है या फिर आत्महत्या की कोई और वजह है, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है.
देखें ट्वीट-
A 60-year old man died by suicide at a quarantine centre of Pune Municipal Corporation in Kondhwa yesterday. He and his son had tested positive for #COVID19. Cause yet to be ascertained: Pune Police #Maharashtra pic.twitter.com/GVT4E9FdSP
— ANI (@ANI) July 7, 2020
पुणे मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को उसके बेटे और तीन अन्य लोगों के साथ क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जब उसका बेटा और अन्य तीनों लोग नाश्ते के लिए कमरे से बाहर गए तो उनकी गैरमौजूदगी में शख्स ने बाथरूम में फांसी लगा ली. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लिहाजा पुलिस इसे आत्महत्या मानते हुए इसके कारणों का पता लगाने में जुट गई है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस पर टुटा कोरोना का कहर: 24 घंटे के भीतर 279 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 5,454 हुई
इसी तरह की एक दूसरी घटना में सोमवार को क्वारेंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की हृदय गति रूकने से मौत हो गई. उस शख्स और उसके बेटे का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि डॉक्टर के आने से पहले ही शख्स का निधन हो गया था. इन घटनाओं के बाद पुणे नगर निगम उन मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देगा, जो कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद क्वारेंटाइन सेंटर में हैं.