समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को स्वस्थ्य होने के बाद मेदांता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज होने के बाद मुलायम सिंह यादव अपने आवास पहुंच चुके हैं. उन्हें कब्ज की शिकायत होने और अस्पताल में भर्ती करवाया गया था
पीएम केयर्स फंड को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया हैं. उन्होंने लिखा है कि 'यह बहुत महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री आश्वस्त करें कि इस फंड का का ऑडिट किया जाए और इस फंड को कहां-कहां, किस तरह खर्च किया गया है इसका रिकॉर्ड सार्वजनिक हो.
The #PmCares fund has received huge contributions from PSUs & major public utilities like the Railways.
It’s important that PM ensures the fund is audited & that the record of money received and spent is available to the public.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 9, 2020
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोनावायरस से 13 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 836 तक पहुंच गई
तेलंगाना में कोरोना के शनिवार को 31 नए मामले पाए गए है. इस तरह राज्य में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1163 हो गई है.
31 new Coronavirus positive cases reported in the state today; the total number of positive cases in the state is 1163: Telangana Health Department pic.twitter.com/HxY9KDr3yf— ANI (@ANI) May 9, 2020
कोविड-19 से BSF के 35 जवान शनिवार को पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह अब तक इस महामारी से 250 बीएसएफ के जवान संक्रमित पाए जा चुके हैं.
35 new cases of COVID-19 have been reported in Border Security Force (BSF) today. The total number of COVID-19 cases in the force crosses 250. pic.twitter.com/tni1l7vZGM— ANI (@ANI) May 9, 2020
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 275,000 लोगों की मौत हो चुकी है.
#BREAKING Coronavirus death toll passes 275,000 worldwide, more than 85% of fatalities in Europe and the US: AFP tally pic.twitter.com/orJGh2f4b8— AFP news agency (@AFP) May 9, 2020
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 1165 नए मामले पाए गए. वहीं 48 लोगों की जान भी गई. ओस तरह राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,228 हो गई है .
1165 new COVID19 cases, 48 deaths reported in the state today. The total number of positive cases in the state rises to 20,228: #Maharashtra Health Department pic.twitter.com/AL4rlBxtKe— ANI (@ANI) May 9, 2020
रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनोवायरस के 10,817 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 198,676 हो गई है
कोरोना वायरस से नासिक पुलिस मुख्यालय के हेड कांस्टेबल साहेबराव खरे की मौत हो गई है. इस महामारी से इसके पहले 5 और पुलिस वालों की मौत हो चुकी हैं.
Head Constable Sahebrao Jhipru Khare from Police Headquarter, Nashik Rural lost his life due to #Coronavirus today: Maharashtra Police pic.twitter.com/QgfEJYm7I4— ANI (@ANI) May 9, 2020
कोरोना वायरस के तमिलनाडु में शनिवार को 526 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से 4 लोगों की जान भी गई हैं.
526 new cases of #Coronavirus & 4 deaths have been reported in Tamil Nadu today, taking total number of cases to 6535 & death toll to 44. Of total cases, 1867 cases are linked to Koyambedu market. Number of active cases stands at 4,664 in the state: Tamil Nadu Health Department pic.twitter.com/AtX5DMJ4jD— ANI (@ANI) May 9, 2020
विश्वभर में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. दुनिया के 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 96,927 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,533 का इजाफा हो गया. वहीं दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका से सामने आए हैं. बता दें कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 1,635 लोगों की मौत हुई, इसके बाद अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 77,178 हो गया है.
जबकि भारत में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार पार कर गया है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,342 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 103 की मौत हुई है. अब तक कुल 16540 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. बात करें राज्यों में महामारी कि तो उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 155 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3214 हो गई है, जिसमें 1387 डिस्चार्ज और 66 मौतें शामिल हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 1761 है. राजस्थान में आज संक्रमित मरीजों कि 152 नए मामले सामने आए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जम्मू-कश्मीर में 30 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 823 हो गई है. हरियाणा में 22 नए मामले आज रिपोर्ट किए गए और पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 647 हो गई है. वहीं औरंगाबाद के पास कल मालगाड़ी चढ़ने से जिन 16 मजदूरों की मौत हो गई थी उनके पार्थिव शरीर को कल रात मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश जा रही एक स्पेशल ट्रेन के जरिए भेजा गया.