केरल में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 5,528 नए मामले सामने आए. राहत की बात है कि 5,424 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.
केरल में कोरोना के 5,528 नए मामले, 5424 लोग हुए ठीक: 9 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में आज घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के 78 उम्र के नेता 20 जनवरी को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर राष्ट्रपति पद की शपथ विधि लेंगे. तो वहीं अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बताया की वे इस शपथ विधि समारोह में शामिल नहीं होंगे.
महाराष्ट्र के भंडारा के सरकारी अस्पताल में लगी भीषण आग की वजह से 10 नवजात बच्चे आग की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी. आग में झूझनेवाले बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही हैं. कुल 17 बच्चों में से 10 बच्चों ने अपनी जान गवाई.