केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और रेल मंत्री पीयूष गोयल के हाथों हुबली में रेलवे संग्रहालय का उद्घाटन: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

09 Aug, 23:40 (IST)

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और रेल मंत्री पीयूष गोयल के हाथों हुबली में रेलवे संग्रहालय का उद्घाटन किया गया

09 Aug, 22:50 (IST)

पश्चिम बंगाल में कोरोना के रविवार को 2,939 नए मरीज पाए गए, इसके साथ ही 54 लोगों की मौत हुई हैं.

09 Aug, 21:47 (IST)

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में 12 अगस्त जन्माष्टमी मनाई जाएगी.

09 Aug, 20:49 (IST)

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

09 Aug, 19:50 (IST)

अमेरिका में कोरोना के मामले बढ़कर 50 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वाले लोगों की संख्या 165,109 हो गई है.

09 Aug, 19:43 (IST)

पीएम मोदी कल चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाले सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन करेंगे.

09 Aug, 19:32 (IST)

कोरोना के पंजाब में पिछले 24 घंटे में 987 नए मरीज पाए गए है.

09 Aug, 19:24 (IST)

छत्तीसगढ़ में 'लोन वरतु' (अपने घर लौटो) कार्यक्रम के तहत रविवार को 12 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.

09 Aug, 18:20 (IST)

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 507 नए मरीज पाए गए है. जिसमें 129 जम्मू डिविजन, और 378 कश्मीर डिविजन से पाए गए हैं.

09 Aug, 17:38 (IST)

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Read more


देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नहीं ले रही है. विश्वभर में इस वैश्विक महामारी का आकड़ा बढ़कर 1.97 करोड़ से ज्यादा पहुंच चूका है. ब्राजील में बीते दिन 841 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में पिछले दिन संक्रमण से पितिद 2.61 लाख नए मामले आए, जबकि 5604 लोगों की मौत हुई. दुनियाभर में अभी भी 63 लाख 51 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

देश के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश के बाद मौसम विभाग ने केरल में मानसून सक्रिय होनें का अनुमान लगाया है. कहा कि जिससे भारी बारिश होगी. तटीय कर्नाटक, दक्षिणी कोंकण गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और रायलसीमा में भी हल्की बारिश के आसार हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

अब सुशांत सिंह राजपूत के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किए जाने के मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में राज्य सरकार ने कहा है कि बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई को जांच सौंप दिया जाना गलत है. इसलिए, सीबीआई की तरफ से दर्ज केस को जीरो एफआईआर मानते हुए उसे मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया जाए.

बता दें कि देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के कारण तेजी से बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की युवा इकाई यूथ कांग्रेस बड़ा अभियान शुरू कर रही है. आज यानि 9 अगस्त को अपनी स्थापना दिवस के मौके पर यूथ कांग्रेस 'रोजगार दो' अभियान शुरू करने जा रही है.

Share Now

\