उत्तर प्रदेश: 97 वर्षीय शख्स ने कोरोना वायरस से जीता जंग, आगरा में खुशी की लहर
आगरा में शुक्रवार को कोरोनावायरस के नौ नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,008 हो गई है, लेकिन एक बुजुर्ग द्वारा इस महामारी को मात दिए जाने के बाद शहर का माहौल खुशनुमा हो गया है. 97 वर्षीय यह शख्स पेशे से एक इंजीनियर रह चुके हैं. वह गांधी नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं
आगरा, 12 जून: आगरा में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के नौ नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,008 हो गई है, लेकिन एक बुजुर्ग द्वारा इस महामारी को मात दिए जाने के बाद शहर का माहौल खुशनुमा हो गया है. 97 वर्षीय यह शख्स पेशे से एक इंजीनियर रह चुके हैं. वह गांधी नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं. कोरोना से उनके ठीक होने से न केवल सबके चेहरे पर मुस्कान है, बल्कि इसने मेडिकल जगत को उम्मीद की एक किरण भी दी है.
यहां कोरोना के इलाज को समर्पित एक सरकारी अस्पताल में उनका उपचार किया गया है. गुरुवार को आगरा में दो और लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है. जिलाधिकारी पी.एन.सिंह ने कहा कि 840 मरीज ठीक हो चुके हैं और 112 का उपचार चल रहा है.
जिले में अब तक 15,940 नमूने एकत्रित किए गए हैं. आगरा में अब 43 शहरी और 23 ग्रामीण कंटेन्मेंट जोन हैं. मथुरा में गुरुवार को 38 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से अधिकतर प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं, जो अन्य राज्यों से अपने घर लौटे हैं. एटा में सात, मैनपुरी और फिरोजाबाद में क्रमश: दस-दस मामले सामने आए हैं.