बीजेपी की मांग, दिल्ली में ग्रीन पटाखों की बिक्री को अनुमति दे सरकार: 8 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

08 Nov, 23:56 (IST)

बीजेपी ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों को अनुमति देने की केजरीवाल सरकार से मांग की हैं. बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कहा है कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार को ग्रीन पटाखों पर प्रतिबंध लगाना ही था तो उन्होंने ग्रीन पटाखों की अनुमति क्यों दी थी?

08 Nov, 23:21 (IST)

आईपीएल मैच के खेल में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया दिया है. अब फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का मुंबई से मुकाबला होगा.

08 Nov, 23:00 (IST)

कोरोना के हरियाणा में 2380 रविवार को नए केस पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,82,804 हो गई.

08 Nov, 22:57 (IST)

कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7745 नए केस पाए गए. इसके साथ ही 77 लोगों की मौत हुई हैं.

08 Nov, 22:36 (IST)

कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा पंजाब में 1,37,445 पहुंच गया है. जिसमें 1,28,217 ठीक ठीक हुए, 4,318 मौतें और 4910 एक्टिव केस शामिल हैं.

08 Nov, 22:01 (IST)

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को नोटबंदी से परेशान लोगों का एक वीडियो शेयर कर कहा कि मोदी जी जनता की बात सुनिए

08 Nov, 21:39 (IST)

दिल्ली में पटाखों की बिक्री के लिए जारी किए गए सभी लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं- रविवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई.

08 Nov, 21:20 (IST)

आईपीएल मैच के खेल में दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को दिया 190 रनों का लक्ष्य

08 Nov, 21:08 (IST)

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 11 नवंबर से 696 उपनगरीय सेवाएं शुरू होंगी

08 Nov, 20:17 (IST)

आईपीएल मैच के खेल में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 65 रन बनाए.

Read more


जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा अमेरिकन वासियों को संबोधित करेंगे. पूरी दुनिया की नजरें जो बाइडेन के इस संबोधन पर लगी हुई हैं. अमेरिकी और भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं. जो बाइडेन के संबोधन से पहले कमला हैरिस ने मीडया को संबोधित किया. जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, 'अमेरिका में नया दिन आ चुका है. निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और मैं देश को संबोधित करने जा रहे हैं.' जो बाइडेन को अब तक 290 सीटें मिल चुकी हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप 214 पर सिमट गए.

वहीं बिहार में भी चुनाव का अंतिम चरण खत्म हो चूका हैं. तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव होने के साथ ही मतदाताओं ने इस बात का फैसला कर दिया है कि बिहार की सत्ता पर अगले पांच साल तक कौन होगा. इस चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. एग्जिट पोल में एनडीए को 104-128 सीटें मिलती दिख रही हैं और महागठबंधन को 108-131 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी को सिर्फ 1-3 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य के खाते में 4-8 सीटें जाने का अनुमान है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 33 परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. 9 नवंबर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत काशी में इसकी नींव रखेंगे. इसी क्रम में पीएम मोदी शहर के सभी वार्डों के पुनर्विकास की योजना का शिलान्यास करेंगे. 9 नवंबर को सुबह 10 .30 मिनट पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नई परियोंजनाओं का शिलान्यास एंव लोकार्पण करेंगे. .

Share Now

\