8 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE : SCO समिट में नहीं होगी पीएम मोदी और इमरान खान की मुलाकात, फिर भी भारत ने पाकिस्तान से की यह खास डिमांड

भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान बेताब है. वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है.

08 Jun, 23:26 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अगले हफ्ते बिश्केक (Bishkek) में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन (Sco Summit) के इतर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात नहीं करेंगे. इस बीच खबर आ रही है कि भारत ने पाकिस्तान से पीएम मोदी के विशेष विमान को इस समिट में जाने देने के लिए अपना हवाई मार्ग (एयरस्पेस) खोलने को कहा है.

08 Jun, 20:18 (IST)

पटना: जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यहां शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में कहीं कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. उन्होंने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के विषय में कहा कि वह खुद बताएंगे कि वह आगे क्या करेंगे. इससे पहले पटना में जद (यू) के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री ने पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इसके बाद बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर का एक संगठन है, जो विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम करता है.

08 Jun, 19:55 (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने शनिवार को दावा किया कि विपक्षी कांग्रेस (Congress)और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 25 विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. महाजन ने कहा कि इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को संभवत: बड़ा झटका लगने वाला है. प्रदेश में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं .भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस और राकांपा के कम से कम 25 विधायक मेरे संपर्क में हैं .उनमें कुछ ने मुझसे व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की है तो कुछ ने फोन पर बात की है या फिर उन्होंने अपने संपर्क सूत्र मेरे पास भेजे हैं और भाजपा में शामिल होने की इच्छा जतायी है.

08 Jun, 19:54 (IST)

माले: मालदीव (Maldives) के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को किसी विदेशी नागरिक को दिये जाने वाले मालदीव के सर्वोच्च सम्मान - निशान इज्जुद्दीन (Nishan Izzuddeen) से सम्मानित किया गया. मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद स्वालेह ने इस विशिष्ट सम्मान से नवाजा. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा की भारत हमेशा मालदीव के साथ हर हाल में खड़ा रहा है. भारत-मालदीव दोनों देशों के लोग विकास और स्थिरता चाहते हैं.

08 Jun, 19:15 (IST)

नई दिल्ली: राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर केन्द्रीय मंत्री व आरपीआई मुखिया रामदास आठवले (Ramdas Athawale) का बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Udhav Thakre) की 16 जून को अयोध्या की प्रस्तावित यात्रा को लेकर कहा कि सभी को इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए. बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का अपनी पार्टी के सभी 18 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ 16 जून को अयोध्या जाने और भगवान राम के दर्शन करने का कार्यक्रम है.

08 Jun, 18:53 (IST)

ENG vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 12वें मैच में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम (Sophia Gardens Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छ: विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवरों में बांग्लादेश (Bangladesh) के सामने 387 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.

08 Jun, 16:46 (IST)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तीन साल की मासूम ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharm) की हत्या को लेकर चारो तरफ विरोध हो रहा है. इस बीच मासूम की हत्या को लेकर विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने इस हत्या की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Twinkle Sharma हत्याकांड: वीएचपी नेता साध्वी प्राची का फुटा गुस्सा, कहा- दोषियों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला देना चाहिए

08 Jun, 15:11 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ऐतिहासिक बहुमत मिलने के बाद मोदी सरकार (Modi Government) केंद्र पर एक बार फिर से काबिज हो गई है. पीएम मोदी और उनके मंत्री अपने कार्यभार को संभालने के बाद अपने काम पर भी लग गए हैं. पार्टी की इसी ऐतिहासिक जीत को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी महासचिव राम माधव (Ram Madhav) ने पार्टी को लेकर के बड़ी भविष्यवाणी की है.

राम माधव ने की भविष्यवाणी- पीएम मोदी तोड़ेंगे कांग्रेस का रिकॉर्ड, 2047 तक सत्ता में रहेगी बीजेपी

08 Jun, 14:44 (IST)

स्वतंत्रता सेनानी रह चुकी अपनी सास को पीटने के दौरान कैमरे में कैद हुई एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की पुष्टि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को की. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चंडीगढ़ : सास की पिटाई करने के आरोप में महिला गिरफ्तार, देखें वीडियो

08 Jun, 11:36 (IST)

केरल : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड जिले के कालपेट्टा में रोड शो किया.

Read more


भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान बेताब है. वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने यह खत दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद को लेकर लिखा है. इमरान खान ने पीएम मोदी से साउथ एशिया और पड़ोसी देशों में शांति के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई.

सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में कश्मीर विवाद का भी जिक्र है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुबह तड़के से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अनंतनाग जिले के नौगाम शाहबाद में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है.

इसमें दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका पर सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम ने ऑपरेशन शुरू कर इलाके को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया गया है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. गौरतलब है कि इस भीषण गर्मी से आधा हिंदुस्तान परेशान है. माना जा रहा है कि भारत में आज मॉनसून दस्तक दे सकता है, केरल में बारिश हो सकती है

Share Now

\