प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अगले हफ्ते बिश्केक (Bishkek) में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन (Sco Summit) के इतर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात नहीं करेंगे. इस बीच खबर आ रही है कि भारत ने पाकिस्तान से पीएम मोदी के विशेष विमान को इस समिट में जाने देने के लिए अपना हवाई मार्ग (एयरस्पेस) खोलने को कहा है.
8 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE : SCO समिट में नहीं होगी पीएम मोदी और इमरान खान की मुलाकात, फिर भी भारत ने पाकिस्तान से की यह खास डिमांड
भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान बेताब है. वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है.
भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान बेताब है. वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने यह खत दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद को लेकर लिखा है. इमरान खान ने पीएम मोदी से साउथ एशिया और पड़ोसी देशों में शांति के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई.
सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में कश्मीर विवाद का भी जिक्र है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुबह तड़के से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अनंतनाग जिले के नौगाम शाहबाद में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है.
इसमें दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका पर सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम ने ऑपरेशन शुरू कर इलाके को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया गया है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. गौरतलब है कि इस भीषण गर्मी से आधा हिंदुस्तान परेशान है. माना जा रहा है कि भारत में आज मॉनसून दस्तक दे सकता है, केरल में बारिश हो सकती है