COVID 19: दिल्ली में कोविड-19 के 89 नए मामले सामने आए, चार और रोगियों की मौत
कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo credit: PTI)

नयी दिल्ली, 27 जून : दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,33,934 हो गई. इसके अलावा चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 24,965 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर घटकर 0.12 प्रतिशत रह गई है. वहीं, 14.7 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. यह भी पढ़ें : चारधाम: बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के लिए अतिरिक्त वैक्सीन डोज

इससे पहले, शनिवार को दिल्ली में संक्रमण के इस साल सबसे कम 85 मामले सामने आए थे और नौ रोगियों की मौत हुई थी. संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत रही थी.