नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पिछले चार साल में मारे जाने वाले आतंकियों के बारे में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर (Hansraj Ahir) ने मंलगवार को संसद भवन (Parliament House) में एक बड़ा खुलासा किया है. उनके द्वारा संसद भवन में दिए गए जानकारी के अनुसार साल 2014 से लेकर 31 दिसंबर 2018 भारतीय सेना ने कुल 838 आतंकियों को मार गिराया गया है. इसमें कई खूंखार कमांडर और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी भी शामिल हैं. इन आतंकियों में उनके भी नाम शामिल है. जिन्हें बीते साल सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान कश्मीर घाटी के अलग-अलग इलाकों में मार गिराया था.
गृह राज्यमंत्री हंसराज मंगलवार को संसद भवन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकरी दी. उन्होंने अपने जवाब में बताया कि 2014 से 31 दिसंबर, 2018 के बीच जम्मू-कश्मीर में 1,213 आतंकी घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में 183 आम लोगों की जान गई और 838 आतंकवादियों को ढेर किया गया. यह भी पढ़े: J-K: आतंकियों पर कहर बनकर टूटी सेना, 2019 के पहले एनकाउंटर में ढेर किए 3 आतंकी
बता दें कि हंसराज अहीर द्वारा आतंकियों के बारे में संसद भवन में जानाकरी देने से पहले 31 दिसंबर 2018 को सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने बताया था कि साल 2018 में सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बीते एक दशक की सबसे बड़ी कार्रवाई की थी. एके भट्ट ने अपने बयान में कहा था कि कश्मीर घाटी में 2018 के दौरान कुल 311 आतंकियों को मार गिराया गया है. उन्होंने बताया कि यह सब सुरक्षा बलों के बीच शानदार तालमेल और ऑपरेशन की आजादी मिलने के कारण ही इतनी बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर किया जा सका है. यदि आगे भी इस तरह से दोनों के बीच तालमेल बना रहा तो आने वाले दिनों में एक भी आतंकी भारत की तरह देखते से पहले सौ बार सोचेंगे.